जिला स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन 18 जुलाई को

बांधवभूमि, उमरिया
जिला स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन आगामी 18 जुलाई को प्रात: 10 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन मे किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक के दौरान दी गई। उन्होने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले युवाओं को अवसर देने हेतु कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य युवा भी जन अभियान परिषद तथा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कराकर प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है। कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व एनएसएस के प्रभारी प्राध्यापक सहित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, प्राचार्य रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद तथा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को सौंपा गया है। आयोजक दल के सदस्य चयनित प्रतिभागियों को प्रस्तुति के संबंध मे आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। जिला स्तर के चयनित 8 से 10 विद्यार्थियों का दल राज्य स्तर पर 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित युवा महा पंचायत मे भाग लेगा। विद्यार्थियों के आने जाने तथा उनके भोपाल मे ठहरने की समस्त व्यवस्था का दायित्व एनएसएस प्रभारी को सौंपा गया है। राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बताया गया कि शहीद आजाद चंद्रशेखर की 116वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्म स्थली अलीराजपुर भांवरा से बाईक रैली निकाली जाएगी। उनके स्थान की मिट्टी का कलश भोपाल स्थित शौर्य स्मारक मे स्थापित किया जाएगा। बैठक मे प्राचार्य रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय सीबी सोधियां, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवशंकर शर्मा, स्वयं सेवी संस्था पैगाम फाउण्डेशन से योगेश खण्डेलवाल, एनएसएस प्रभारी तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित
बांधवभूमि, उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय की मतगणना के दौरान मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है। आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि मतगणना के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग से कार्य मे बाधा उत्पन्न हो सकती है। सांथ ही मतगणना की गोपनीयता भंग होने की संभावना भी बनी रहती है। अत: मतगणना भवन तथा परिसर मे मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। पत्रकार भी इसी श्रेणी मे शामिल रहेंगे। निर्वाचन पर्यवेक्षण के लिए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, ताकि वे आयोग से सतत सम्पर्क मे बने रहें। श्री सिंह ने कहा है कि निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर जांच की जाएगी और मोबाइल होने पर मतगणना स्थल मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध मे सभी अभ्यर्थियों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पूर्व से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से संबद्ध अधिकारियों द्वारा आयोग से सम्पर्क के लिए मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष मे दूरभाष स्थापित किये जाने की व्यवस्था पूर्व से ही की जाती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *