जिला सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूिम उमरिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रावधानित जिला सतर्कता समिति की बैठक विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि सभी पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो। प्रत्येक माह की 7 तारीख को उचित मूल्य दुकान स्तर पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए तथा मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जांए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, समिति के सदस्य विनय मिश्रा, इंद्रभान त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, एमडीएम प्रभारी प्रीति सिंह उपस्थित थीं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में संचालित उचित मूल्य दुकानों में उपयोग किए जानें वाले नापतौल कंाटों का नापतौल विभाग के माध्यम से अभियान चलाकर परीक्षण किया जा रहा है।
लंबित वेतन निर्धारण प्रकरण निराकरण हेतु शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पेंशन अधिकारी राजाराम लाडिय़ा ने बताया कि रीवा एवं शहडोल संभाग के अंतर्गत जिलो मे लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणो के त्वरित निराकरण हेतु 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा रीवा संभाग रीवा मे विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे लंबित सातवें वेतनमान के वेतन निर्धारण के प्रकरणों की तत्काल जांच एवं अनुदमोदन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।