जिला मुख्यालय मे अपर कलेक्टर ने की जनसुवाई
बांधवभूमि, उमरिया। कलेक्ट्रेट सभागार मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जनसुनवाई मे जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियोंं को निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्यामलाल कोल ने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना मे खाते मे आईएफएससी कोड जुड़वाने, ग्राम कछरवार के विजय रजक ने पंच-सरपंच द्वारा निर्माण कार्यो मे अनियमितता, ग्राम घंघरी के अमर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे मजदूरी भुगतान कराने, ग्राम महिमार के तेजराज सिंह ने तालाब गहरीकरण कार्य मे भ्रष्टाचार, ग्राम चांपर के रामधीन बैगा ने व्यवस्थापन का पट्टा, ग्राम ददरी के राकेश सिंह राठौर ने रोजगार दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, एसएलआर श्री अली, जागृति प्रजापति, सहायक श्रम पदाधिकारी आरके गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास राजीव गुप्ता उपस्थित थे।