उमरिया। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे दो दिवसीय भ्रमण पर 21 सितंबर को उमरिया आएगें। श्री कांवरे 20 सितंबर 2022 को भोपाल से उमरिया के लिए प्रस्थान कर 21 सितंबर को उमरिया पहुंचेंगे। श्री कांवरे स्थानीय कार्यक्रमों मे भाग लेंगें तथा उसी दिन दोपहर 1 बजे उमरिया से पाली के लिए प्रस्थान करेेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों मे भाग लेने के पश्चात शायं 7 बजे पाली से उमरिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे उमरिया सर्किट हाउस आएंगे। 22 सितंबर 2022 को प्रात:11 बजे से जिला अधिकारियों एवं जिला छात्रावास अधीक्षकों के साथ कलेक्टर सभागार मे बैठक लेंगें। बैठक के पश्चात शायं 4 बजे उमरिया से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements