जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न

गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को लगाया टीका
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले मे टीकाकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओ को टीका लगाया गया। इस अवसर पर 73 गर्भवती महिलाओ तथा 26 गर्भवती को प्रथम डोज लगाई गई है तथा एक शिशु वती महिला को सेकण्ड डोज लगाई गई है।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दी गई। तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई, जिसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने एवं डीपीआर तत्काल बनाने, जल निगम के अधिकारियों को पाइप लाइन बिछाते समय जो रोड की तोड़ फ ोड़ की गई उसे तत्काल बनवाने के निर्देश दिए, वही जल निगम के जीएम की अनुपस्थिति के लिए नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक मे विधायक विधानसभा बाधंवगढ़ के प्रतिनिधि सीईओ जिला पंचायत, डीएफ ओ एवं समिति के सभी अधिकारी एवं ठेकेदार एवं एनजीओ के स्टाफ उपस्थित थे। एनजीओ की गतिविधि पर भी कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

धान मिलिंग एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक 5 अक्टूबर को
उमरिया। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली धान मिलिंग एवं खरीफ उपार्जन की संभागीय समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव, मप्र शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल की अध्यक्षता मे 5 अक्टूबर 2021 को प्रात: 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, कलेक्टर कार्यालय शहडोल के सभागार मे आयोजित की गई है। उक्त आयोजित बैठक मे जिला कलेक्टर के साथ-साथ जिले मे पदस्थ कृषि, भारतीय साथ निगम, खाद्य सहकारिता, नापतौल, मार्कफेड एमपीपीएससी एमपीडब्ल्यू एलसी, सीडब्ल्यूसी एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संभाग एवं जिला अधिकारियों की उपस्थित रहेंगे।

पोर्टल संपादित कार्य की रिव्यू बैठक 7 अक्टूबर को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2021 का पोर्टल संपादित कार्य की रिव्यू की बैठक 7 अक्टूबर को सायं 5 बजे से कलेक्टर सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक से सर्व संबंधित से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *