जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर ने किया अवलोकन

नेत्र विभाग में अतिरिक्त वार्ड बनाने एवं एसी लगवाने के दिए निर्देश
शहडोल/सोनू खान। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां हो रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन शिशु वार्ड का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं समय सीमा में करने के निर्देश देते हुए कहा कि खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली लगवाए एवं निर्माण कार्य ऐसा किया जाए कि वार्ड साफ एवं सुंदर दिखे।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर में नेत्र विभाग का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि चिकित्सक कक्ष तथा नेत्र विभाग के वार्ड में एयर कंडीशनर लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही नेत्र जांच एवं परीक्षण कक्ष में आधुनिक एलइडी लेंस जांच मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने नेत्र रोग विभाग बिल्डिंग का अवलोकन किया। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को गाजर घास हटाकर साफ सुथरा बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि नेत्र विभाग के पीछे साफ सफाई कराकर परिसर को साफ एवं व्यवस्थित बनाएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संभागीय कार्यपालन यंत्री को कहा कि नेत्र विभाग में द्वितीय तल पर प्राक्कलन तैयार कराएं एवं नेत्र रोग विभाग में बरामदा को चौड़ा करवाएं। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, कार्यपालन यंत्री  एमएस खरे, विभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी करण सिंह, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल  अमित तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० व्ही.एस.वारिया, उपयंत्री श्री अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *