बांधवभूमि, उमरिया
जिला क्रिकेट संघ अंडर 22 टीम के चयन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2022 को स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त आशय की जानकारी संघ के सह सचिव नृपेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि चयन मे भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाडिय़ों की आयु 1 सितंबर 2000 या बाद की होनी अनिवार्य है। संबंधित खिलाड़ी को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पिछले 3 वर्ष की मार्कशीट लाना होगा। सांथ ही वे अपनी स्वयं की किट और पानी बोतल आदि भी सांथ लेकर आयें। टीम का चयन मुख्य चयनकर्ता दीपक सिंह एवं संदीप सतनामी की उपस्थिति मे किया जाएगा। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष मानसिंह, कोषाध्यक्ष देवानंद स्वामी, सचिव नीरज चंदानी विशेष तौर से मौजूद रहेंगे। खिलाडिय़ों से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंच कर प्रक्रिया मे भाग लेने की अपील की गई है।
जिला क्रिकेट संघ अंडर 22 का चयन 3 को
Advertisements
Advertisements