जिला एवं सत्र न्यायाधीश और मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने किया जेल का निरीक्षण

उमरिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरपी सिंह अहिरवार के द्वारा संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया। इस दौरान बंदियों के बैरक, शौचालय, विस्तर, भोजन तथा कपडे का अवलोकन वैरिक मे जाकर किया। बंदियों से चर्चा करके उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने, अधिवक्ता की आवश्यकता, विधिक सहायता की जानकारी देते हुए जेल मे रहकर विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार प्रशिक्षण इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, तथा हिंदी टाइपिंग का प्रशिक्षण लेकर जेल मे बिता रहे समय को अच्छे से व्यतीत करने एवं अनुशासन मे रहने की प्रेरणा दिए। जेल मे महिला वार्ड की मरम्मत कर उसे प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने जेल मे पदस्थ महिला सफाईकर्मी की नियुक्ति उमरिया जेल मे होने तथा उसका अटैचमेंट रीवा केंद्रीय जेल से पुन: उमरिया पदस्थ कराने के निर्देश दिए। जेल मे बंदियों के साथ उचित व्यवहार होना पाया गया । जेल परिसर स्वच्छ एवं सुथरा होने तथा प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी होने तथा नियमित अच्छा कार्य करने की प्रेरणा एवं निर्देश दिए। न्यायधीश के भ्रमण के समय जेल अधीक्षक डीके सारस, डॉक्टर एसके जैन, शिक्षक सोनू राजोरिया, मुख्य प्रहरी रामसजीवन प्रजापति, वंशपति प्रसाद चौधरी, प्रहरी जगदीश सोंधिया, संतोष सिंह मसराम, हिम्मत सिंह, रमन विश्वकर्मा, प्रवीण द्विवेदी, चांदनी सिंह, सुधाकर पटेल, रामविलास बैगा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *