तीन देशों की यात्रा से लौटे पीएम, भाजपा अध्यक्ष नड्डा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नई दिल्ली। तीन देशों की पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद भारत वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस यात्रा के दौरान उनके पास जितना समय था, उसका पल-पल उन्होंने देश की भलाई के लिए निर्णय करने में उपयोग किया। उन्हें ४० से अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ मुलाकात का मौका मिला। पीएम ने कहा कि वे दुनिया के देशों में जाकर, दुनिया के महापुरूषों से मिल कर हिंदुस्तान के सामथ्र्य की बात करते हैं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के टैलेंट की चर्चा करते हैं, अवसर मिलने पर भारत के नौजवानों के पराक्रम का भी जिक्र करते हैं। देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए वे आंखें नीची नहीं करते हैं, आंखें मिला कर बात करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि देश के लोगों ने एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है।
सभी भारतीय समुदाय कार्यक्रम में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि, वहां पर भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना, हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे, विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद आदि मिलजुल कर भारतीय समुदाय कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये यश मोदी का नहीं है,हिंदुस्तान के पुरूषार्थ का है, १४० करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है। पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में मत डूबना, हिम्मत के साथ बात कीजिए, दुनिया सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं, तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।
बैठकों की दुनियाभर मे हो रही तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग इलाकों में जी-२० को लेकर जो बैठकों की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। खासतौर से जी-७ देशों के जिन नेताओं के साथ भी उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने भारतीयों के व्यवहार की जबरदस्त तारीफ की। कोविड के संकटकाल में देश के अंदर विपक्षी दलों द्वारा किए गए व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय विपक्ष उनसे हिसाब मांगता था कि वो दुनिया के अन्य देशों को कोविड वैक्सीन क्यों दे रहे हैं, जबकिआज इसी वजह से दुनिया के कई देशों की नजर में भारत और भारतीयों की प्रतिष्ठा बढ़ी है। दुनिया के हर कोने से यह आवाज आ रही है कि वैश्विक संकट और समस्याओं के समाधान में भारत मदद करें, अपने स्टैंड के बारे में बताए। जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, जिस तरीके से बीते पांच दिन में प्रधानमंत्री ने भारत की छवि को विदेशों में गौरवान्वित किया है। वे सभी की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करते हैं। जहां भी प्रधानमंत्री गए, वहां के इंडस्ट्री लीडर्स, साइंटिस्ट और गणमान्य नेता उनसे मिलने को आतुर रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ गवर्नेंस पर चर्चा की, यह भी भारत के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान विदेशी नेताओं ने जिस तरीके से उनको आदर दिया। सम्मान दिया वो यह बताता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व के प्रति उनमें अप्रतिम विश्वास भरा है।
उत्तराखंड मे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड के लोगों को आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाकर उत्तारखंड के लोगों को समर्पित किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन, देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी। वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैं कुछ देर पहले ही तीन देशों की यात्रा करके लौटा हूं। आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, मुझे याद है। जब मैं बाबा केदारनाथ का दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकली थीं। ये पंक्तियां थीं- ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए, विकास को आगे बढ़ा रहा है। वो बहुत सराहनीय है।
जितना समय था, उसका पल-पल देशहित में किया उपयोग: मोदी
Advertisements
Advertisements