मशक्कत से बचाई जान, सोते हुए बच्चे को जबड़े मे उठा कर भागा था तेंदुआ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। अपने जिगर को बचाने वह मौत से भिड़ गया। इस जंग मे अंतत: मौत हार मौत की हुई और प्यार का जज्बा जीत गया। घटना तहसील क्षेत्र के ग्राम चेचरिया की है, जहां मंगलवार की रात करीब 3 बजे एक तेंदुआ रामप्रसाद के घर मे घुसा और सांथ सो रहे उसके 4 वर्षीय बेटे रविशंकर को जबड़े मे दबा कर ले गया। अचानक हुई इस घटना और बच्चे के चीखने की आवाज सुन कर रामप्रसाद भी उठ खड़ा हुआ। वह कुछ समझता, इसे पहले जानवर अपना काम करके जा चुका था। आनन-फानन मे बाप और परिवार के लोग तेदुंए के पीछे भागे यह देख कर वह बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। इस हादसे मे बालक रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को तत्काल अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जिगर के टुकड़े को बचाने मौत से भिड़ा पिता
Advertisements
Advertisements