जालंधर में पंजाब नेशनल बैंक से 17 लाख की लूट

चंडीगढ़। जालंधर में बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही बैंक डकैती की वारदात सामने आई है। लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सुबह करीब 9.30 बजे डकैती को अंजाम दिया। आरोपी गन प्वाइंट पर लगभग 17 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने बैंक लुटेरों को पकड़ने के लिए रेड अलर्ट जारी कर शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।जानकारी के अनुसार चार नकाबपोश लुटेरे पीएनबी ग्रीन मॉडल टाउन शाखा में सुबह 9.30 से 9.45 बजे के बीच अंदर घुसे और जब कैशियर दिन के कारोबार के लिए कैश काउंटर तैयार करने में व्यस्त था। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर कैशियर से नकदी छीन कर फरार हो गए।लुटेरे भागने से पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की रिकॉर्डिंग के लिए लगे डीवीआर भी अपने साथ ले गए। बैंक अधिकारियों का कहना है, कि लुटेरों के पास देसी कट्‌टे और धारदार हथियार थे। पुलिस बैंक के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।इसके अलावा बैंक में कुछ खुफिया कैमरे भी लगे हैं। जिनकी फुटेज भी चेक कर रही है। गौरतलब है कि मॉडल टाउन शहर के सबसे पॉश एरिया में आता है। फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जालंधर में लूटपाट की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एटीएम और बैंक में लूट की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *