जानवरों के हमले से मौत पर मिलेंगे 8 लाख

सीएम शिवराज ने बांधवगढ़ मे की घोषणा, नुकसानी पर भी बढ़ाया मुआवजा
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंगलों और उनसे सटे क्षेत्रों मे रहने वाले ग्रामीणो को बड़ी राहत देते हुए हिंसक पशुओं के हमले से होने वाली मौत पर 8 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है। अब तक इन घटनाओं मे मृतक के आश्रित को 4 लाख रूपये बतौर क्षतिपूर्ति दी जाती थी। बांधवगढ़ प्रवास पर आये सीएम ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए मानव के सांथ वन्य जीवों का भी उतना ही अहम योगदान है। धरती पर सभी का समान अधिकार है। शहडोल संभाग सहित विंध्य क्षेत्र वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है। इस मौके पर उन्होने वनों एवं वन्यजीवों को संरक्षित रखने मे अपना सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री चौहान ने बताया कि वन्यजीवों के कारण होने वाली मानव क्षति को कम करने के प्रयास किये जायेंगे। वन्यजीवों के कारण होने वाली जनहानि पर अब सरकार 4 लाख की जगह 8 लाख रूपये मुआवजा देगी। इस अवसर कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, नेशनल पार्क के संचालक राजीव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वन मण्डल अधिकारी मोहित सूद, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
फसलों पर क्षतिपूर्ति हुई डबल
पार्क मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्यजीवों के कारण फसलों को होने वाली क्षति पर राहत राशि बढाई जायेगी। अभी सिंचित भूमि पर एक हेक्टेयर क्षेत्र मे लगी फसल की क्षति पर 30 हजार रुपये तथा असिंचित क्षेत्र मे 16 हजार रुपये की राहत राशि देने का प्रावधान था। उन्होने बताया कि वन्यजीवों के कारण फसल क्षति होने पर राहत राशि एवं सर्वे मे होने वाली देरी को कम करने की व्यवस्था की जायेगी। टाइगर पार्को मे काम करना जोखिम भरा होता है, लिहाजा नेशनल पार्क मे काम करने वाले कर्मचारियों, हांथी महावत आदि के कल्याण पर भी सरकार विचार करेगी।
चखा महुआ से बने लड्डू का स्वाद
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन कर्मियों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ फोटो खिचवाये। सांथ ही महिलाओं द्वारा बनाये गये महुआ से बने लड्डू, बिस्कुट एवं ब्रेकिंग का स्वाद चखा। उन्होंने समूह की महिलाओं से अपनी मेहनत से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मज़बूत बनने की समझाइश दी तथा कहा कि सरकार आपके साथ है।
ताला मे किया पौधरोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने ताला मे पौधरोपण किया। कार्यक्रम के पश्चात वे समीपस्थ ग्राम गुरूवाही हेलीपैड से भोपाल के लिए रवाना हुए। इस मौके पर हेलीपैड पर कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, नेशनल पार्क के संचालक राजीव मिश्रा, वनमण्लाधिकारी मोहित सूद, एसडीएम नेहा सोनी ने उन्हे भावभीनी विदाई दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *