जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी फरीद उर्फ नीटू गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपी फरीद उर्फ नीटू को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। फरीद जहांगीरपुरी हिंसा का घोषित अपराधी है। स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, जहांगीरपुरी में जिस वक्त पथराव हुआ, इस आरोपी ने भीड़ को उकसाया और अफवाह फैलाई। इसने ही जमकर उत्पात मचाने में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके बाद यह कोलकाता भाग गया था। फिल्ली पुलिस की कई टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई थीं और उसे गुरुवार को तामलुक गांव से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि दंगों के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और तब से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल में एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूम रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से अबतक उसके खिलाफ लूटपाट, छिनैती, चोरी और शस्त्र कानून के तहत छह मामले दर्ज किए गए थे, वह जहांगीरपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। बता दें, 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाली गई ‘शोभायात्रा’ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीपुरी इलाके में दो समुदायों में झड़प हो गई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक आम व्यक्ति घायल हो गया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *