जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम महरोई मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजय सिंह पिता दारा सिंह राठौर निवासी महरोइ ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस मुदरिया बीरसिंहपुर अपलाईन के पास अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेल कर्मी ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार धन्नू पिता सुकरु बैगा निवासी अमड़ी और भोला पिता दुबला बैगा मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर भोला बैगा ने धन्नू बैगा के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी धन्नू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 324, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
दो लोगों के झगड़े मे बचाव करने गये वृद्ध पर कुल्हाड़ी से हमला
बांधवभूमि, शहडोल।
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में एक व्रद्ध को परिवार के ही दो लोगो के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करना इतना महंगा पड़ा कि वृद्ध की जान चली गई। दरअसल परिवार के दो लोगो मे किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था तभी व्रद्ध ने दोनो के बीच हो रहे विवाद में समझौता कराने पहुचा तभी परिवार के दूसरे पक्ष के लोगो ने बीच बचाव कराने गए व्रद्ध मोहन को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वृद्ध की मौत के बाद सोहागपुर पुलिस ने ४ लोगो कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिले के सोहागपुर थानां क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में सनोज व शिव प्रसाद के बीच किसी बात को विवाद हो गया और आपस मे मारपीट करने लगे तभी वहां मौजूद ६१ वर्षीय मोहन इस लड़ाई को शांत कराने के लिए बीच बचाव करने लगा। इस बात से नाराज सनोज का भाई मनोज व छोटू सहित उनके पिता चंदू यानी तीनो भाई व पिता मिलकर बीच बचाव कराने आए व्रद्ध मोहन को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिये। इस हमले में व्रद्ध को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उपचार के कुछ समय बाद वृद्ध की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मारपीट करने वाले पिता चंदू सहित तीनो सनोज , मनोज व छोटू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार लिया है।