जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनकी मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवती की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनीशा पिता जगदीश बैगा18 निवासी चिनकी ने गत दिवस चूहामार दवाई का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
खेत मे करंट से किसान की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम छाप मे करंट की चपेट मे आने से एक प्रौढ़ किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम रामा पटेल पिता श्याम लाल 55 निवासी ग्राम इटमा बताया गया है। जानकारी के अनुसार रामा पटेल घर से निकलने के बाद रात भर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद सुबह उसका शव लल्ला ंिसह के खेत पर बिजली की तार मे फंसा हुआ मिला। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के साथ मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठिया मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक विजय सिंह पिता चुटटु दाना सिंह गोंड 41 साल निवासी कोठिया के साथ गांव के ही दादुराम सिंह, सुरेंश ंिसह गोंड एवं फ ुल सिंह गोंड द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।