जल्द होगा केन्द्रीय विद्यालय भवन का निर्माण

जल्द होगा केन्द्रीय विद्यालय भवन का निर्माण
पत्रकारों को नवागत कलेक्टर ने दिया आश्वासन, कई विषयों पर हुई सार्थक चर्चा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा है कि जिला मुख्यालय मे संचालित केन्द्रीय विद्यालय भवन के जमीन संबंधी विसंगति दूर करा दी जायेगी, जिससे निर्माण जल्द शुरू हो सके। नवागत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू गुरूवार को पत्रकारों से मुखतिब थे। इस मौके पर कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि जिले मे विकास की असीम संभावनायें हैं। जिसके लिये ठोस व प्रभावी पहल तथा जनता को बेहतर प्रशासन उपलब्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मीडिया की जिम्मेदारी है कि वे व्यवस्था की खामियों एवं उन्हें दूर करने के उपायों से अवगत कराते रहे। जिला प्रशासन सदैव सकारात्मक रू ख अपनाकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेगा। इस मौके पर पत्रकारों ने कलेक्टर को केन्द्रीय विद्यालय भवन, एसईसीएल द्वारा केन्द्रीय विद्यालय नौरोजाबाद मे शिक्षारत छात्रों के लिये अतिरिक्त बस का संचालन, जिले के विकास कार्यो मे सीएसआर मद का उपयोग, अस्पताल मे एनीस्थिया तथा आंख के विशेषज्ञों की व्यवस्था सहित कई विषयों से अवगत कराया। जिस पर उन्होने शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम दिखाई देने की बात कही।
अपरारियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस:एसपी
बैठक मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि जिले मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असमाजिक तत्वों व अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोङ्क्षवद मरकाम, स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों के संपादक मेंहदी हसन, संतोष गुप्ता, राजेश शर्मा सहित अन्य संस्थानो के संवाददाता उपस्थित थे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *