जल्द बदले जांय खराब ट्रांसफार्मर
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को दिये निर्देश, की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे जिले मे खराब ट्रांसफार्मरों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल से खराब ट्रांसफार्मरों तथा उन्हे बदलने की समय सीमा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल द्वारा बताया गया कि जिले मे कुल 69 ट्रांसफार्मर खराब है, जिनमे से पांच ट्रांसफार्मर बदलने की योग्यता रखते है। इन ट्रांसफार्मरों को एक सप्ताह के भीतर बदल दिया जाएगा। ग्राम चंदवार डीसी भरेवा, ग्राम कुदरी डीसी भरेवा, ग्राम झाल डीसी भरेवा, अस्पताल अमरपुर डीसी भरेवा, ग्राम चिल्हारी डीसी भरेवा तथा ग्राम ददरी का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग का ट्रांसफार्मर बदलने की योग्यता रखने के कारण बदल दिए जायेंगे। उन्होंने शेष खराब ट्रांसफार्मर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने विद्युत देयक शीघ्र जमा करा दें जिससे इन ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही शीघ्रता से की जा सके। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक सप्ताह मे करें बकाया बिल का भुगतान
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक के दौरान विभिन्न विभागों मे लंबित विद्युत देयक की समीक्षा करते हुए समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर विद्युत देयक का भुगतान सुनिश्चित कराएं, जिसकी समीक्षा उनके द्वारा आगामी सप्ताह की समय सीमा की बैठक मे की जाएगी। उन्होने कहा कि किसी भी परस्थिति मे बजट आवंटन का समर्पण नही किया जाए।
कार्य की जानकारी से संबंधित बोर्ड लगायें
जिले मे विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभाकक्ष मे विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी निर्माण एजेंसी कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण कराएं। कार्य स्थल पर कार्य की जानकारी से संबंधित बोर्ड भी लगाएं जाएं। सभी निर्माण अधिकारी कार्यो की नियमित मॉनीटरिंग करें । किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाए , जो कार्य चल रहे है उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाए तथा जो कार्य लंबे समय से अप्रारंभ है उन्हे निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू को कार्यो की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित नल जल योजनाओं की अद्यतन जानकारी टीम गठित कर एकत्र करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए।
आज मानपुर मे जनसुनवाई करेगे कलेक्टर
उमरिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आज 15 मार्च को मानपुर तहसील कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। साथ ही जनपद मानपुर मे भी आवास, मनरेगा निर्माण, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा भी करेंगे।
शांति समिति की बैठक आज
उमरिया। जिले मे होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 15 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे समिति के सदस्यों से नियत तिथि एंव समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।
आवास योजना अंतर्गत अपात्रता का प्रचार प्रसार करें: सीईओ
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शासन द्वारा अपात्रता हेतु समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली से कहा है कि अपात्रता हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को ग्राम पंचायत भवन अथवा अन्य शासकीय भवन की दीवाल पर ऑयल पेंट से लिखवाया जाना सुनिश्चित करे। ग्राम, ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल, चौराहो पर उक्त निर्देशो को चस्पा कराया जाए । निर्देशो का पालन करते हुए एक सप्ताह मे सीईओ जिला पंचायत को अवगत करानें को कहा गया है।