जलाशयों अब 34 प्रतिशत पानी

जलाशयों अब 34 प्रतिशत पानी
बारिश का असर, दूर हुई किसानो की चिंता
उमरिया। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग आर डी अहिरवार ने बताया कि जल संसाधन संभाग उमरिया के अंतर्गत निर्मित जलाशयो मे लगभग 34 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। नहरों की साफ सफ ाई का कार्य भी लगभग पूर्ण है। किसान जलकर बकाया राशि जमा कर जलाशयो में उपलब्ध जल भराव के अनुरूप खरीफ सिंचाई हेतु विशेष आवश्यक होने पर पानी ले सकते है। विशेष आवश्यकता न होने पर रबी सिंचाई हेतु पानी संरक्षित रहेगा। इस हेतु विकासखण्ड मानपुर एवं पाली के किसान संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एमएल मिश्रा के मोबाइल क्रमांक 9131244059 पर एवं विकासखण्ड करकेली के किसान संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कमलाकर सिंह के मोबाइल नंबर 7415066763 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *