जलगांव मप्र के 4 बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

सिंह

रूह कंपा देने वाली वारदात, रीवा मे पति ने पत्नी और 1 साल की बच्ची की ली जान
जलगांव, रीवा। महाराष्ट्र के जलगांव और मप्र के रीवा में शुक्रवार को रूह कंपा देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। महाराष्ट्र के जलगांव में एक ही परिवार के ४ बच्चों की कुल्हाड़ी के काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में २ लड़के और २ लड़कियां हैं। इनकी उम्र ३ से १२ साल है। चारों के शव खेत में मिले हैं। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ, जब एक किसान ने खेत में शव देखे। बच्चों के माता-पिता मूल रूप से मध्यप्रदेश के खरगोन के रहने वाले हैं और अपने पैतृक गांव गए हैं। घटना जलगांव की रावेर तहसील के बोरखेड़ा गांव की है। मृतकों में सुमन (३), अनिल (८), रावल (११) और सरिता (१२) शामिल हैं। जांच में पता चला है कि इनके मां-पिता एक खेत में काम करते थे। बच्चों को अकेले छोड़ वे मध्य प्रदेश में अपने पैतृक गांव गए थे। पीछे से किसी ने बच्चों की हत्या कर दी। वारदात की वजह और आरोपियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने पूरा गांव सील किया
रावेर पुलिस ने बताया कि चारों बच्चों के को कुल्हाड़ी से बेरहमी से काटा गया है। जिस खेत में शव मिले हैं, उसके मालिक मेहताब ने ही फोन कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर जिले के उप विभागीय पुलिस अधिकारी नरेंद्र पिंगले अपनी टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे। पूरे गांव को सील कर लोगों के बयान लिए गए।
शवों के किये 22 टुकड़े
मप्र के रीवा जिले में पति ने पत्नी और १ साल की बच्ची की हत्या के बाद कुल्हाड़ी से उनके शवों के २२ टुकड़े कर दिए। आरोपी पत्नी के शव के टुकड़े बोरी में, जबकि बच्ची के शव के टुकड़े एक गठरी में बांधकर २४ घंटे तक घर में रखा रहा। गुरुवार देर शाम अंधेरे में वह शवों को ठिकाने लगाने की फिराक में था, तभी गांववालों ने बदबू आने पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रीवा से ७० किलोमीटर दूर मऊगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी छींदलाल साकेत की पहली पत्नी ने भी रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर फांसी लगा ली थी। इसके बाद उसने विधवा भाभी प्रमिला से दूसरी शादी कर ली थी। दोनों के एक साल की बेटी काजल थी। पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद आरोपी अपनी दिनचर्या जारी रखे रहा। गुरुवार दिन भर गांव में वह घूमता भी रहा, ताकि किसी को शक न हो। उसने घर की सफाई भी कर दी थी। प्रमिला के पहले पति के बेटे ने बताया कि घटना से पहले यानी बुधवार रात चाचा शराब और अंडा लेकर घर आए थे। उनके दोस्त भी साथ थे। उसे घर से बाहर निकाल दिया था। एसपी राकेश कुमार  ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में चरित्र संदेह के चलते हत्या होने की बात उजागर हुई है। आरोपी की पहली पत्नी की आत्महत्या भी शक के दायरे में थी। आरोपी के बड़े भाई की भी मौत हो गई थी।

 

One thought on “जलगांव मप्र के 4 बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

  1. Many thanks on the marvelous publishing! I basically loved examining it, you might be an awesome writer. I will remember to bookmark your website and will eventually come back afterwards in life. I desire to encourage which you proceed your great creating, Possess a great night! benmmdi.se/map3.php exam speed examination

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *