पीएम आवास प्रकरणों के संबंध मे कलेक्टर के निर्देश, पहले समझें हितग्राही की मंशा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना मे हितग्राही के जमीन संबंधी विवादों का निराकरण संबंधित राजस्व अधिकारी, पटवारी से त्वरित मौका निरीक्षण करा कर करें। ऐसे मामलों मे आवश्यकता होने पर ही स्टे देने की प्रक्रिया अपनाई जाय। कलेक्टर श्री त्रिपाठी मंगलवार को ऑनलाईन जनसुनवाई के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के संबंध मे दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्राप्त होने वाले आवेदनो मे हितग्राही की मंशा को समझ कर उसे अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करें। जिससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर नही काटना पड़े, ना ही उन्हे जनसुनवाई मे आने की जरूरत महसूस हो। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को प्रदान किये।
पटवारी ने दूसरे के नाम कर दी जमीन
जनसुनवाई मे कल्याण सिंह निवासी डोडगवां ने अधिकारियों को बताया कि पटवारी ने छलपूर्वक उसकी जमीन दूसरे के नाम कर दी है। इसके अलावा बरबसपुर से आए अन्नयन सिंह ने सीमांकन कराने, जग्गी बैगा ने पुस्तैनी कब्जा दखल वाली भूमि का पट्टा दिलाने, गुलाब विश्वकर्मा निवासी धौरई ने नक्सा तरमीम कराने, ग्राम चंदवार के काशी काछी ने वर्षा के कारण मकान गिरने पर राहत राशि दिलाने, बिरसिंहपुर पाली के नंदू बसोर ने बीमारी का इलाज कराने हेतु सहायता दिलाने, ग्राम चंदिया के निर्मल सोनी ने जमीन के नक्शे मे सुधार, मुन्नी बाई नौरोजाबाद ने मकान पर जबरन कब्जा, गोपी कोल पाली वार्ड नंबर 4 ने घर से जबरन निकालने आदि के संबंध मे आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
बढऩी नहीं चाहिये सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की शिकायतें
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका, विद्युत मण्डल, खाद्य विभाग तथा जिला शिक्षा केंद्र में दर्ज एल-1 स्तर के सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की अधिकारी वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल मे शिकायते बढऩी नही चाहिए। सभी अधिकारी प्रत्येक दिन अपने काम काज की शुरूआत सीएम हेल्पलाईन की मॉनीटरिंग के साथ करें। जिला स्तरीय अधिकारियों का दायित्व है कि वे सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की मॉनीटरिंग कर संबंधित खण्ड एवं मैदानी अमलें को शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण का दायित्व सौंपे। इस कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही मान्य नही होगी।
एक मांह मे निपटायें सीमांकन के लंबित प्रकरण
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को एक मांह तक विशेष अभियान चला कर सीमांकन के लंबित प्रकरणो का निराकरण करने के निर्देश समीक्षा बैठक मे दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जो राजस्व निरीक्षक सीमाकन मे अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जबकि अभियान मे अच्छा प्रदर्शन नही होने पर संबंधित राजस्व निरीक्षकों के विरूद्ध अनुशासात्मक कार्यवाही की जाएगी। सीमांकन अभियान के प्रथम दिन राजस्व निरीक्षक चंद सिंह मरावी, रामकिशोर पदमाकर, लालाराम सूर्यवंशी, नयन सिंह, रामलाल पनिका, विशंभर सिंह मरावी, मनोज तिवारी, राजेंद्र बंसल, नंदलाल साकेत, लखन सिंह, ज्ञानचंद पनिका, प्रेमचंद चौधरी द्वारा कोई सीमांकन नही किया गया। जिन्हे कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिये गये हैं।
जरूरत पर ही स्टे दें अधिकारी
Advertisements
Advertisements