जय श्रीराम नहीं बोलने पर 10 साल के बच्चे की पिटाई
भोपाल। दस साल के बच्चे को जय श्रीराम नहीं बोलने पर पीट दिया गया। बच्चा प्राइवेट स्कूल मे 5वीं में पढ़ता है। वह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। आरोपी ने उसे रास्ते में रोककर चांटे मारे। छात्र ने जब जय श्रीराम बोला तब ही उसको जाने दिया। मामला खंडवा के पंधाना का है। बच्चे के परिवार के लोगों का कहना है कि हम इस्लाम धर्म को मानते हैं। आरोपी मोहल्ले में ही रहने वाला अजय उर्फ राजू पिता लक्ष्मण भील है। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाॢमक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज कर लिया है। पीडि़त छात्र ने बताया- मैं रोजाना की तरह बुधवार शाम करीब 4.30 बजे घर से आरूद रोड पर कोङ्क्षचग के लिए निकला था। रास्ते मे पार्षद अंकल की किराना दुकान के पास मुझे अजय भील ने रोक लिया। वह मुझे बोला कि तीन तक गिनती बोलता हूं, अब चल ‘जय श्री राम बोल। मैंने कहा- नहीं बोलूंगा। यह सुनते ही अजय ने मुझे दो चांटे मारे। मुझसे कहा कि बोल ‘जय श्री राम।नहीं बोलेगा तो मारूंगा। तब मैंने डर के मारे ‘जय श्री राम बोल दिया। इसके बाद उसने मुझे जाने दिया। डर के मारे मैं ट्यूशन नहीं जाकर वापस घर आ गया। यहां आकर मम्मी-पापा को पूरी बात बताई।
जय श्रीराम नहीं बोलने पर 10 साल के बच्चे की पिटाई
Advertisements
Advertisements