जयसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

गांजा बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 1 की तलाश जारी 
शहडोल/सोनू खानl पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत आज  को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कौवा सरई , ढेधुआ के बीच जंगल आम रास्ता पर एक टीयूवी 300 कार एमपी 18 सी 8863 में चार व्यक्ति गांजा बोरियों में भरकर रखे हैं और बेचने की फिराक में है जयसिंहनगर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर वाहन की तलाशी ली गयी । वाहन के पीछे 3 बोरियों में पैकेटो में बंद कुल 84 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 8,40,000 रू , टीयूवी कार कीमत करीब 7,00,000 रू एवं मोबाइल कीमती 45,000 रू बरामद हुआ । आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम महेश यादव पिता रामचरण यादव उम्र 37 साल निवासी जयसिंहनगर पुष्पक सिंह उर्फ राहुल सिंह परमार पिता राजेंद्र सिंह परमार उम्र 28 साल निवासी जयसिंहनगर  विनय पिता शिव लाल प्रजापति उम्र 26 साल निवासी जमुना कॉलरी एवं  विनोद पिता शिवलाल प्रजापति उम्र 30 साल निवासी जमुना कॉलरी बताये । तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । एक आरोपी विनोद प्रजापति पुलिस को देखते ही जंगल में भाग कर फरार हो गया । जिसकी तलाश जारी है । उक्त कार्यवाही में एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में उनि  रामपाल वर्मा, लवकेश उपध्याय, प्रीती कुशवाहा , सउनि  गया प्रसाद कनौजिया , आर  नीरज, शीशिर, उदयभान, अभय , लोकेश, अभिषेक दीक्षित, नीतिन एवं अर्जुन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *