श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने ‘अपनी पार्टी’ के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या कर दी। 10 दिनों के अंतराल में इस तरह की यह चौथी घटना है।
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने गुरुवार की शाम गुलाम हसन लोन को दक्षिण कश्मीर के देवसर में आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने इस हत्या की निंदा की है।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जेसीओ शहीद
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, गुरुवार की सुबह राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ को गोली लग गई।” “जेसीओ को तुरंत निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।” रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।