पुलवामा हमले की बरसी पर अल बद्र ने जम्मू में धमाके की साजिश रची, 6 किलो आईईडी के साथ 1 अरेस्ट
जम्मू । पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। जम्मू बस स्टैंड से सुरक्षाबलों ने रविवार को करीब 6 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद की। सुरक्षाबलों ने पूरे बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठन अल बद्र ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर ब्लास्ट की साजिश रची थी। जम्मू पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि 3 दिन से पुलिस अलर्ट थी। जानकारी मिली थी कि पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकी संगठन कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस बार धमाका जम्मू में होना था।
पाकिस्तान से मिले थे आईईडी लगाने के निर्देश
आईजी ने बताया कि बीती रात हमने गश्त के दौरान सोहेल नाम के शख्स को अरेस्ट किया। उसके बैग से 6-6.5 आईईडी बरामद हुई। यह एक्टिव नहीं थी। सोहेल ने बताया कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है। वह पाकिस्तान में मौजूद अल बद्र के निर्देश पर ढ्ढश्वष्ठ प्लांट लगाने आया था। पुलिस के मुताबिक, सोहेल को आईईडी प्लांट करने के लिए 3-4 टारगेट दिए गए थे। उसे रघुनाथ मंदिर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार में से किसी एक जगह आईईडी रखना था। इसके बाद वह फ्लाइट से श्रीनगर चला जाता। वहां अख्तर शकील खान नाम का एक अल बद्र का ग्राउंड वर्कर उसे रिसीव करता। इसके बाद सोहेल उसके साथ एक्टिव हो जाता। इस साजिश की जानकारी चंडीगढ़ के एक युवक काजी वसीम को थी। उसे भी पिक कर लिया गया है। आतंकियों के एक और साथी आबिद नबी को भी अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा शनिवार देर रात सांबा के झांग से 6 पिस्टल और 15 छोटे आईईडी बरामद किए गए हैं। इसकी जांच जारी है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम
Advertisements
Advertisements