आर्मी बोली- पायलट्स को चोटें आई लेकिन सुरक्षित
जम्मू-कश्मीर।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को इंडियन आर्मी का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। आर्मी ने बताया कि तीन पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वह सुरक्षित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो महीनों में ALH ध्रुव से जुड़ा यह तीसरा हादसा है।आर्मी के मुताबिक सुबह 11:15 बजे सेना के हेलिकॉप्टर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को तकनीकी खराबी की जानकारी दी थी। इसके बाद वह एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। खराब और अंडरग्रोथ जमीन की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।जानकारी मिलते ही सेना की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे। तीनों घायल कर्मियों को उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए।
Advertisements
Advertisements