शहडोल। जमीनी बात को लेकर भतीजे ने रिश्ते के चाचा को मौत के घाट उतार दिया है। जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम वरना कि यह पूरी घटना है सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे घर बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चाचा और भतीजे का चल रहा जमीनी विवाद भी सामने आ गया और भतीजे ने रिश्ते के चाचा को भरमार बंदूक से पहले मारकर घायल कर दिया उसके बाद आरोपी ने डांगी से भी कई बार मृतक के ऊपर किया जिससे मृतक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना लगते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार है। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार की सुबह 10 बजे वरना गांव के रहने वाले नत्थू केवट की मौत हो गई है। पुलिस ने यह भी बताया है कि जमीनी बात को लेकर विवाद हुआ था सोमवार की सुबह घर बनाने को लेकर कुछ झगड़ा हुआ था जिस पर रिश्ते के भतीजे विजय उर्फ भंडारी केवट ने अपने चाचा को भरमार बंदूक से पहले गोली मारकर घायल किया उसके बाद कई बार टांगी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
Advertisements
Advertisements