सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले के नेतृत्व मे हुई कार्यवाही
उमरिया। नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा शहर मे जेल बिल्डिंग के पीछे किये गये अतिक्रमण को हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दल गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन मे जेसीबी के माध्यम से सभी अवैध निर्माणो को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने कार्यवाही का विरोध भी किया जिन्हे स्वयं भूमि खाली करने के निर्देश दिये गये है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित राजस्व एवं नगर पालिका के कर्मी मौजूद थे। सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि नगर के विकटगंज, सगरा मंदिर के पास सहित क़ई स्थलों पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिन्हे हटाने की कार्यवाही की जायेगी।
जमीदोंज किये गये अतिक्रमण
Advertisements
Advertisements