जबलपुर। मुस्लिम बहुल क्षेत्र रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड सैफ़ नगर की रहने वाली छात्रा बुशरा खान ने देहरादून की दून यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान संकाय में ९७ प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट में टाप स्थान हासिल किया। दून विश्वविद्यालय के भव्य दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुशरा को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वरिष्ठ अधिवक्ता मुईद खान की बेटी बुशरा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है. बुशरा की बहन आफऱीन खान वर्तमान में होशंगाबाद में डिप्टी कलेक्टर व एसडीएम के रूप में पदस्थ हैं.सीए तनवीर हसन खान समाजसेवी हाजी मुहम्मद सलीम सैयद सगीर अली अयूब खान अतीक मम्मा अशरफ राईन आदि ने बुशरा को मुबारकबाद दी है।
जबलपुर की बुशरा खान को राष्ट्रपति ने प्रदान किया गोल्डमेडल
Advertisements
Advertisements