जन जातीय कार्य मंत्री ने किया हितलाभ का वितरण
उमरिया। प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर जनपद पंचायत सभागार में 109 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरित किया। इस मौके पर सुश्री सिंह ने मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल पंजीयन कार्ड के 90 हितग्राही, संबल योजना के तहत अन्त्येष्टि सहायता का एक हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 10 हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन के 2 तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता के 6 हितग्राही शामिल है।