जन जातीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य मे कृषि विज्ञान मेले का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर आत्मा एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे किया जायेगा। यह आयोजन कृषि उपज मण्डी प्रांगण मे होगा। जिसके विशिष्ट अतिथि ज्ञानवती सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह होंगे। उप संचालक खेलावन डेहरिया ने बताया है कि मेले मे जिला पंचायत, वन, स्वास्थ्य, कृषि, पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि विज्ञान केन्द्र, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राजस्व बांधवगढ़, नगर पालिका, आयुष, जिला विपणन व लीड बैंक, जिला उद्योग केन्द्र, उद्यान, मत्स्य पालन, कृषि उपज मण्डी, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति मे योजना से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। सांथ ही इस अवसर पर आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 मे सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार एवं समूह पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे। इनमे जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार 10, विकासखण्ड स्तरीय कृषक पुरस्कार 12, सर्वोत्तम समूह पुरस्कार 5, सीड मनी 3 एवं खाद सुरक्षा के 6 पुरूस्कार शामिल हैं। डीडीए श्री डेहरिया ने जिले के कृषक बंधुओ से कार्यक्रम मे पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की है।