जन-जन तक पहुंचायें संगठन व सरकार की रीति-नीति

कार्यशाला मे भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने किया कार्यकर्ताओं का आहवान
मानपुर/रामभिलाष त्रिपाठी। भारतीय जनता पार्टी के नवगठित मानपुर मंडल के कार्यसमिति की बैठक स्थानीय प्रताप होटल मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के मुख्य अतिथ्यि, प्रशिक्षण वर्ग जिला प्रभारी धनुषधारी सिंह चंदेल के विशिष्ट अतिथ्यि तथा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। कार्यशाला मे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिम्मेदारियों का वर्गीकरण भी हुआ। इस मौके पर समस्त कार्यसमिति सदस्यों का परिचय प्राप्त करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना के उपरांत कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रवास करते हुए हर मतदान केंद्र मे निवासरत पार्टीजनो के घर पहुंचना चाहिए। वर्तमान समय मे जिला भाजपा द्वारा मंडल सह प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य मे 12 एवं 13 दिसंबर को मानपुर मंडल की कार्यशाला रखी गई है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता पूरी कार्यसमिति के साथ मंडल प्रशिक्षण वर्ग मे सहभागी बने एवं पार्टी की रीति नीति को मतदान केंद्र तक ले जाते हुए सामूहिक सामाजिक समरसता के साथ संगठन के सिद्धांत पर चलते रहें। उन्होने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में मुख्य रूप से उदय नारायण तिवारी, लक्ष्मण सिंह, अरुण चतुर्वेदी, मुकेश तिवारी, डा. राजेश मिश्रा, सुरेश तिवारी, लखपति सिंह, सतीश सोनी, ओमप्रकाश पटेल, सोमवती गुप्ता, पुष्पा तिवारी, शकुंतला पटेल, शैलेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *