जन चौपाल मे कलेक्टर ने की योजनाओ की समीक्षा

उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जन को उनके गांव के आस पास शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने तथा समस्याओ का निराकरण करने के उददेश्य से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा पाली जनपद पंचायत के ग्राम खिचकिडी मे ग्राम पंचायत परिसर मे जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल मे कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यो, मजदूरी भुगतान, पात्रता पर्ची वितरण, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, पेंशन योजनाओ के लाभ, आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग के माध्यम से अविवादित नामांतरण, बंटवारा आदि के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने हेतु महिलाओ को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। सभी महिलाएं आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह से जुडे तथा स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों का संचालन करें। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होने बताया कि राज्य शासन द्वारा बेटियो एवं महिलाओ के सम्मान की सुरक्षा हेतु समाज की मदद से महिला सम्मान पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। समाज मे महिलाओ के साथ घटित होने वाली घटनाओ की जानकारी शीघ्रता के साथ पुलिस थाने को दी जाए। जिससे घटना को होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होने महिला सम्मान की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने बताया कि जिले मे आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। पात्र परिवारों के इस कार्ड के बन जाने से चिन्हित शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयो मे वर्ष में पांच लाख रूपये तक की निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों मे फेरी लगाकर अथवा फुटपाथ मे व्यापार करने वाले लोगो को सीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। ग्रामीण जन इसका लाभ उठाए। शिविर मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुल गुप्ता, एसडीएम पाली नेहा सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जीएस तेकाम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विजय शुक्ला, जिला खाद्य अधिकारी बीएस परिहार, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, सहायक यंत्री अनिल इनवती, बीईओ राणा सिंह, एपीओ केपी ंिसह सहित जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अमला उपस्थित रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *