जनसुनवाई मे हुआ समस्याओं का निराकरण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी ने आवेदकों की समस्यायें सुनी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, विद्युत मण्डल, वनाधिकार अधिनियम तथा शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदनो का निराकरण कराया गया। जनसुनवाई मे ग्राम बरमानी से आई सोनिया बाई एवं कुसुम बाई ने रसोईया का काम करने के पश्चात् मानदेय का भुगतान नही होने, ग्राम धौरखोह से आये लोगो ने पटवारी हल्का क्रमांक 4 बांका का नक्शा सुधार कराने, ग्राम बैगंवा से आये रामनिवास मिश्रा ने उनकी पुस्तैनी जमीन पर अन्य लोगो द्वारा जबरन कब्जा कर लेने, ग्राम ददरौडी से आई यशोदिया बाई ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने तथा ग्राम कुदरा से आये सोहन सिंह ने पुस्तैनी आवास मे आने जाने के लिये रास्ता दिलाने संबंधी आवेदन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।