जनसुनवाई मे सीईओ ने सुनी आवेदको की समस्यायें

हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा संपन्न
9658 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 437 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल की परीक्षा 18 फ रवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है। मण्डल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 55 परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक संपन्न हुई। 22 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि कुल 10095 परीक्षार्थियों मे से 9658 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 437 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा मे किसी भी परीक्षा केंद्र मे नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मण्डल के निर्देशानुसार एवं व्यवस्थित पाई गई। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा । परीक्षा केन्द्रों पर 144 धारा लगाने के फलस्वरूप बाहरी भीड़ एवं आसामजिक तत्वों की भीड़ नही दिखाई दी। परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो का लाभ वितरित कार्यक्रम आज
उमरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे, अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र मिन्टो हॉल भोपाल से लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज 3 बजे से किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर देय किश्तो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का सिंगल क्लिक द्वारा वितरण के साथ ही भूमि पूजन एवं गृह प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, नगर पालिका के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न होगा।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना जायेेगा। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन, नगर परिषद नौरोजाबाद के जोहिला भवन, नगर पंचायत चंदिया मे टाउन हाल तथा नगर पालिका पाली के परिसर मे आयोजित किया जायेगा।

जनसुनवाई मे सीईओ ने सुनी आवेदको की समस्यायें
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान आवेदको की समस्याओं को सुना एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई मे राजेंद्र सिंह पोड़ी नौरोजाबाद ने भू आवंटन पट्टा दिलाने, राजाराम ग्राम धनगी ने पीएचई विभाग से मजदूरी का भुगतान कराने, ग्राम बिजौरा तहसील करकेली के मानिक लाल ने खरीफ फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने, दनिया बाई जैसवाल ग्राम करौदिया ने पुन: सीमांकन कराए जाने का आवेदन दिया।

बांधवगढ़ की प्राचीन मूर्तियों के संरक्षण संबंधी बैठक स्थगित
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे बांधवगढ़ के प्राचीन मूर्तियों के संरक्षण के संबंध में बैठक 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर सभागार मे आहूत की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

बिछिया सचिव को सौंपा ग्राम पंचायत कल्दा का अतिरिक्त वित्तीय प्रभार
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि राजेंद्र सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बिछिया, जनपद पंचायत करकेली को प्रशासनिक कार्य सुविधा से ग्राम पंचायत कल्दा का अतिरिक्त वित्तीय संव्यवहार हेतु प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

दिव्यांग बच्चों को वितरित की ट्रायसिकिल
उमरिया। करकेली बीआरसी मे खंड स्तरीय अति विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग शिविर का आयोजन कर कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक अति आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकता अनुसार ट्रायसिकिल उपकरण का वितरण किया गया। मूल्यांकन शिविर आयोजन के दौरान 115 विशेष दिव्यांगों को चयनित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम सिंह, जिला शिक्षा मिशन अधिकारी सुमिता दत्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। दिव्यांग बच्चों को एल्बमको की टीम द्वारा यह उपकरण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए जो उपकरण दिए जा रहे हैं यह बहुत अच्छी पहल है। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर मिथिलेश, बीआरसी संतोष कुमार गौतम, सुरेंद्र सदाफ ल सहित दिव्यांश बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *