बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा कलेक्टर सभागार मे जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा ऑनलाईन समीक्षा के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी मजदूरी भुगतान, पेंशन, दिव्यांगों को उपकरण प्रदाय आदि के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई मे कैंप उमरिया से आए लक्ष्मण ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ग्रामीण बैंक उमरिया द्वारा ऋ ण राशि जारी नही करनें, मानपुर खमरौध से आए गया प्रसाद पाल ने मानपुर तहसीलदार द्वारा रास्ता खोलने के आदेश का पालन नही होने की शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मानपुर को आदेश का पालन सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए गए। पंचायत भरौला से विजय रैदास ने बीपीएल मे नाम जोडऩे, खालेपड़ाव पाली से आए दिव्यांग अनिल शर्मा ने स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने, विकटगंज कालोनी उमरिया से आए लोगों ने सार्वजनिक जमीन से अवैध कब्जा हटाने, ग्राम खलौध से आए बालकदास पटेल ने ट्रांसफार्मर बदलवाने, पुष्पा काछी वार्ड नंबर 5 पाली ने बिजली बिल अधिक आने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई मे विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
पाली एवं मानपुर शुरू हुई जनसुनवाई
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार आम जन की समस्याओं का निराकरण उनके निवास से निकटस्थ स्थानों पर करने के निर्देश के पालन मे जिले मे साप्ताहिक जनसुनवाई जो हर मंगलवार को की जाती है , नई व्यवस्था देते हुए पाली एवं मानपुर उपखण्ड मुख्यालयों में प्रारंभ करा दी है। एसडीएम कार्यालय पाली एवं मानपुर में सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आम जन की समस्याओं का निराकरण करते है। कलेक्टर द्वारा पाली एवं मानपुर जनपद पंचायत मे की जा रही जनसुनवाई की आज ऑनलाईन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बताया कि अब पाली एवं मानपुर उपखण्ड के लोगों को अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए जिला मुख्यालय उमरिया आने की आवश्यकता नही है। यदि आवेदक चाहेगा तो उसकी पाली एवं मानपुर से ऑनलाईन शिकायत की सुनवाई कलेक्टर द्वारा की जाएगी। उन्होने पाली एवं मानपुर जनपद के लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय नही आए । इन स्थानो ंपर प्राप्त आवेदनों का विधिवत सीएम हेल्पलाईन मेंं पंजीयन किया जा रहा है, जिसकी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाएगी।
जनसुनवाई मे कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें
Advertisements
Advertisements