जनसुनवाई मे आवेदको की सुनी गई समस्यायें

जनसुनवाई मे आवेदको की सुनी गई समस्यायें
बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले द्वारा जिले भर से आए आवेदकों की समस्याये सुनी गई। जनसुनवाई मे घोघरी से आई लक्ष्मी स्व सहायता समूह की सदस्यों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भोजन वितरण मे बाधा डालने, भरौला से आए राहुल रैदास ने बीपीएल मे नाम जोडऩे, ग्राम रोझिन से आई चंपा बाई ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने, ग्राम रहठा से आए गेंदलाल महरा ने रास्ता खुलवाने, रोहनिया से आए मथुरा बैगा ने बेटी की शादी मे आर्थिक सहायता दिलवाने, घोघरी से आए हरनी बैगा ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, इंदवार से आई आयोध्या जायसवाल ने गेहूं उपार्जन की राषि दिलाने तथा चंदिया से आए षिवानंद विष्वकर्मा ने उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटाने संबंधी आवेदन किया।

पंचायत आम व उप निर्वाचन के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त
बांधवभूमि, उमरिया
पंचायतों के आम, उप निर्वाचन 2023 पूर्वाद्ध हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि पंचायतो के आम, उप निर्वाचन 2023 पूर्वाद्ध हेतु रिटर्निग आफीसर, सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किये गये हैं। जनपद पंचायत करकेली के लिए पंकज नयन तिवारी प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद को रिटर्निग आफीसर एवं अनुराग मरावी नायब तहसीलदार करकेली को सहायक रिटर्निग आफीसर तथा जनपद पंचायत पाली के लिए रमेश परमार तहसीलदार पाली को रिटर्निग आफीसर तथा दिलीप सोनी नायब तहसीलदार पाली को सहायक रिटर्निग आफीसर एवं जनपद पंचायत मानपुर के लिए केडी पनिका तहसीलदार मानपुर को रिटर्निग आफीसर तथा भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा सभी रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसरों को सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव से संबंधित कार्यवाही समय सीमा मे पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया है।

नवोदय विद्यालय चयन हेतु आवेदन 31 तक
बांधवभूमि, उमरिया
जवाहर नवोदय विद्यालय पाली दुब्बार मे कक्षा 11वीं के संभावित रिक्तियों मे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जायेगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक किये जा सकते हैं। आवेदन से सबंधित विस्तृत नियम एवं शर्तें ऑनलाईन प्रॉस्पेक्टस मे दिये गये हैं। इस संबंध में किसी तरह की जानकारी या असुविधा की स्थिति मे जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया के हेल्पडेस्क नंबर 8319017534, 9753358900, 8319834835 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *