जनसुनवाई मे आये आवेदको की कलेक्टर एवं सीईओ ने सुनी समस्याये

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी तथा सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आये आवेदको की समस्याये सुनी। जिला मुख्यालय उमरिया से आई शशिकला शर्मा ने रास्ता खुलवाने, मोहनपुरी से आई जानकी बर्मन ने पति उमेश बर्मन की मृत्यु के पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने,कुशल द्विवेदी ग्राम भरेवा ने भरेवा सहाकारी समिति द्वारा भ्रष्टाचार करने तथा उनकी धान नही खरीदने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। मानपुर से आये कुंजबिहारी गुप्ता ने बेटे की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम पथरहटा से आये विवेक द्विवेदी ने ग्राम पंचायत के माध्यम से तालाब एवं फाल की मरम्मत कराने, रवि द्विवेदी चंदिया वार्ड नं 5 ने रोजगार दिलाने तथा उदयभान वार्ड ने 2 कचेर मोहल्ला ने धारणा अधिकार के तहत पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई मे आने वाले आवेदको से अपील की है कि यदि वे जनसुनवाई मे अपनी समस्या से संबंधित पूर्व मे आवेदन कर चुके है तो पावती अवश्य लाये। जनसुनवाई मे एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।

पंच पद हेतु मतदान 5 जनवरी को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केडी त्रिपाठी ने राज्य निर्वाचन आयोग्य के निर्देशानुसार जिले मे रिक्त पंच पदो के पद हेतु होने वाले मतदान की तैयारियो की संमीक्षा की। निर्वाचन हेतु गठित मतदान दलो का प्रशिक्षण पुरा कर लिया गया है। मतदान कल 5 जनवरी को प्रात: 7 बजे से शाम 3 बजे तक संपन्न होगा। इसके पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतगणना संपन्न होगी। मतदान दलो को 4 जनवरी को प्रात:11 बजे संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयो से रवाना किया जायेगा। जिले मे करकेली जनपद पंचायत मे 7 ग्राम पंचायतो मे, मानपुर जनपद पंचयातो मे 3 ग्राम पंचायतो मे तथा पाली जनपद पंचायतो मे1 ग्राम पंचायतो मे निर्वाचन संपन्न होगा।

प्रति दिन करें सीएम हेल्प लाईन पोर्टल की मानीटरिंग
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने विडियो क्राफेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागो के जिला प्रमुखो से सीएम हेल्प लाईन पोर्टल मे दर्ज प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रति दिन सीएम हेल्प लाईन पोर्टल की मानीटरिंग करें। कोई भी शिकायत अन अटेण्डेंट नही रहें। ऐसी स्थिति पाये जाने पर संबंधित विभाग के एल-1 तथा एल-2 स्तर के अधिकारियो पर कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना की तिथियां निर्धारित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, निकाह योजना के तहत जनवरी माह मे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यक्रम का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे अधिक से अधिक हितग्राही लाभ लेने हेतु अपना पंजीयन करा सके। उन्होने नगर पंचायत चंदिया एवं नौरोजाबाद मे निरंक पंजीयन पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत दिव्यांग जोड़ों का भी पंजीयन कराया जाए जिससे उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह तिथियों का निर्धारण किया गया है जिसमें जनपद पंचायत मानपुर नगरीय निकाय मे 18 जनवरी 2023 को सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। इसी तरह जनपद पंचायत करकेली, नगरीय नौरोजाबाद, चंदिया, उमरिया मे 18 जनवरी को तथा जनपद पंचायत पाली, नगरीय निकाय पाली मे 27 जनवरी 2023 को सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। सामूहिक विवाह हेतु नगरीय क्षेत्रोंं मे संबंधित नगर पालिकाओं एवं जनपद पंचायत स्तर जनपद कार्यालयों मे पंजीयन प्रारंभ है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *