जनसुनवाई मे आये आवेदकों की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें

जनसुनवाई मे आये आवेदकों की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति मे कलेक्टर सभागार मे जनसुनवाई की। नगर पालिका उमरिया के वार्ड क्रमांक 1 से आई सुंदी बाई बैगा ,ग्राम पंचायत भनपुरा से आई राम बाई तथा ग्राम ददरौड़ी से आए ऊषा मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया। ग्राम बेल्दी से आए राम सजीवन ने काबिज भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम कौडिय़ा से आए कुंजीलाल विश्वकर्मा ने आग लगने से हुई क्षति पर आर्थिक सहायता दिलाये जाने, ग्राम कुदरा से आए घीसल सिंह ने गलत सीमांकन करनें, राजू राय कुदरा ने कूप धसकने पर मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने संबंधी आवेदन किया। अधिवक्ता विनय सोनी ने उमरिया नगर में मुख्य सड़क मार्ग से स्टेशन चौराहा तक गढ्ढो की भराई करानें, ग्राम पंचायत निपनिया से आए लोगों ने रोजगार सहायक द्वारा भ्रष्टाचार किए जानें तथा ग्राम खोदरगवां से आई रामकली ने पैतृक जमीन मे से अपने हिस्से की जमीन दिलाये जाने संबंधी आवेदन किया।

तीन दिवस मे उपलब्ध कराये निर्माण कार्यो की जानकारी: सीईओ
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत पुष्कर धरोहर एवं अमृत सरोवर के तहत शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार के कार्य निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतों के द्वारा किया जाना है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर तथा पाली को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर पुष्कर धरोहर एवं अमृत सरोवर के तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार के कार्यो की जानकारी प्रपत्र में तैयार कर तीन दिवस मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री करेंगे आवास प्लस के हितग्राहियों को प्रथम किष्त जारी
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस के 4 लाख हितग्राहियों को स्वीकृतियां एवं प्रथम किश्त जारी की जाएगी। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उमरिया जिले की 230 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु नोडल अधिकारियों के रूप मे अधिकारी, कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। नियुक्त अधिकारी कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के आवास स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किश्त की राशि जारी करनें की कार्यवाही करेंगे तथा पृथक-पृथक रजिस्टर पर प्रदान करनें के पश्चात हितग्राही तथा स्वयं के हस्ताक्षर करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *