उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उमरिया मे आयोजित जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह ने जिला प्रमुख अधिकारियो की उपस्थिति मे जनसुनवाई में आये 60 लोगों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया। जनसुनवाई मे ग्राम सस्तरा से आए ग्रामीणों ने एनएच-43 मे प्राथमिक शाला के पास रोड डिवाईडर बनवानें, ग्राम ददरी से आई राम बाई विश्वकर्मा ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम राघौपुर से आये बुदली बैगा ने तालाब मे पानी भर जाने के कारण महुआ के पेड़ सूख जाने पर मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम पंचायत झाल से आये गंगा यादव ने सरपंच सचिव द्वारा भ्रष्टाचार करनें की शिकायत दर्ज कराई। रवि शर्मा वार्ड ब्याय मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने समयमान वेतन मान का लाभ दिलाने, नारेंद्र पसाद पटेल ग्राम सिगुडी ने जमीनी विवाद का निराकरण करानें, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में ड्रेसर का काम कर रहें फूलचंद्र बर्मन ने कलेक्टर दर पर वेतन दिलाने, अजय नायक घुनघुटी ने सार्वजनिक रास्ते से दबंगो का कब्जा हटानें, राम सेवक यादव ग्राम बडछड ने समग्र आई डी बनवाने संबंधी आवेदन दिया।
जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर ने सुनी आवेदकों कीसमस्यायें , कराया निराकरण
Advertisements
Advertisements