बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते मे पैसा आ रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड से गरीबो को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मे करने की सुविधा है। विधायक श्री सिंह जनपद क्षेत्र के ग्राम बरही, उजान तथा करकेली मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार ने कोरोना काल से गरीबो के लिए 5 किलो अन्न प्रति व्यक्ति की व्यवस्था की गई। ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसके लिये कोई न कोई योजना न हो। उन्होने ग्रामीणो से मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुए जन समस्या निवारण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ उठायें: विधायक
Advertisements
Advertisements