जनता व्यक्त कर रही नाराजगी

दीवारों मे पोस्टर चिपका, घर-घर पर्चा बांटकर उम्मीदवार कर रहे बहिष्कार, निर्दलीय प्रत्याशियों को मिल सकता है फायदा
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नगरीय निकाय चुनाव अब चरम पर है। जैसे जैसे नगरीय निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आ रही वैसे वैसे उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो रही है। इसी बीच चुनाव समीकरण बिगड़ने वाले मामले भी सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले के अंतिम छोर स्थित खांड नगरपरिषद मे सामने आया है जहां लोगो ने कुछ प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खुलेआम नगरीय निकाय चुनाव मे बहिष्कार करते हुए निर्दलीय प्रत्यासियो के पक्ष मे समर्थन करने की लोगो से अपील कर उम्मीदवार के विरोध मे घरो के दीवारों मे पर्चा चिपका विरोध कर रहे है। जिससे अब इस नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यशियो का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। उम्मीदवार के विरोध का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिले के अंतिम छोर खांड नगर परिषद में नगरीय निकाय चुनाव में कुछ अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। नगर परिषद खांड के १५ वार्डो में निकाय चुनाव होना है। लेकिन इस बीच खांड नगरपरिषद चुनाव में एक चौकाने वाला नाजरा सामने आया है ,जहां एक समुदाय (कुछ लोग) दल विशेष के विरोध मे खड़े नजर आ रहे है। उनके उम्मीदवारों को वोट न देने कें लिये लोगो के घर-घर जाकर इस नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यशियो को वोट न देने के लिए पर्चे बांट रहे, साथ ही लोगो के घरो के बाहर दीवार पर पर्चे (पोस्टर) चिपका रहे है। कुछ के विरोध मे लगे पोस्टरों मे लिखा है। नगर परिषद खांड (बाणसागर) मे जनता द्वारा किया गया बहिष्कार एवं निर्दलीय प्रत्यासियो के पक्ष मे समर्थन देने को कहा है। पोस्टर में यह भी अंकित है कि कालेज नही तो वोट नही , बाजार का पट्टा नही तो वोट नही, बाणसागर तहसील नही तो वोट नही, ५० बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही तो वोट नही, सामुदायिक भवन नही तो उम्मीदवार को वोट नही, इस अनोखे विरोध से क्षेत्र में एक अलग ही माहौल निॢमत हो गया है। जिससे अब इस नगरीय निकाय चुनाव मे प्रार्टी का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। प्रार्टी विरोध का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है। वही इस मामले मे कुछ लोगों का कहना है कि स्वयं का अस्वार्थ सिद्ध नही होने पर कुछ लोग इस तरह की हरकत कर बगावत कर रहे है। जबकि जिम मुद्दों को लेकर विरोध कर रहे वो मुद्दे हमारे घोषणा पत्र में शामिल है । कुछ लोगो द्वारा लोगो को बरगलाने का काम कर रहे है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *