जनता की जेबों पर डाका डालना बंद करे सरकार
पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ाये जाने के खिलाफ चंदिया मे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
चंदिया/झल्लू तिवारी। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामो मे की जा रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चंदिया मे धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद महामाहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंप कर मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग गई। नगर के त्रिकुट सुंदरी पेट्रोल पंप के समक्ष हुए इस प्रदर्शन मे कांग्रेसजनो ने मोदी और शिवराज सरकार पर ईधन की आड़ मे जनता को लूटने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य मे बैठी भाजपा सरकार कोरोना की आपदा को भी अवसर बनाने से नहीं चूक रही है। भाजपा के कुशासन से जनता मे घोर निराशा और हताश उत्पन्न हो गई है। कांग्रेस ने ज्ञापन मे राष्ट्रपति से मांग की है कि वह केन्द्र और राज्य सरकारों को निर्देश दें कि वे जनता की जेबों पर डाका डालना बंद कर राजधर्म का पालन करें। कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश तिवारी, कमलनाथ सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, विक्रम सिंह, मण्डलम अध्यक्ष इशरत खान, मुख्तियार खान, वंशरूप शर्मा, हरिलाल यादव, मिस्टर सिंह, संतोष अग्रवाल, सितारा खान, युवा कांग्रेस के देवेंद्र सिंह, राघव अग्रवाल, अमन गुप्ता, सत्यम गुप्ता, मानस समदडिय़ा, जगदीश रजक, तुफैल रजा आदि उपस्थित थे।