जनजातीय मंत्री करेंगी प्राकट्य पर्व का शुभारंभ
ताला हाई स्कूल ग्राउण्ड मे आज से तीन दिवसीय आयोजन
बांधवभूमि, रणबहादुर सिंह
ताला। पर्यटन नगरी ताला बांधवगढ़ मे तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का शुभारंभ आज 8 अप्रेल को सायं 7 बजे शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे किया जायेगा। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 13 जिलों मे मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। 10 अप्रेल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय हाई स्कूल ग्राउण्ड मे प्रतिदिन विविध आयोजन होंगे। जिसमे पहले दिन टीवी कलाकार शरद शर्मा एवं साथी भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 9 अप्रैल को यशो मिश्रा एवं साथियों द्वारा बघेली लोक गायन एवं योगेश त्रिपाठी द्वारा लिखित और गुरू निर्मलदास द्वारा निर्देशित वनवासी लीला नाट्य भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति दी जायेगी। जबकि तीसरे दिन 10 अप्रैल को सुश्री इशिका पांडे एवं उनके साथी बघेली भक्ति गायन और गुरू श्रीप्रसन्नादास जी द्वारा निर्देशित वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जायेगी। दोनों ही लीलाओं का संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया जायेगा। जिले के समस्त कला, संगीत एवं धर्मप्रेमी नागरिकों को कार्यक्रम मे निशुल्क आमंत्रित किया गया है।
आज मढिय़ाधाम मे कन्या पूजन करेंगी मंत्री मीना सिंह
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आज शुक्रवार 8 अप्रेल को नगर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मढिय़ा धाम मे पूजा-अर्चना करेंगी। बताया गया है कि इस मौके पर मंत्री सुश्री सिंह द्वारा मंदिर प्रांगण मे कन्या पूजन किया जायेगा। सांथ ही वे विशाल कन्या भोज कार्यक्रम मे भी मौजूद रहेंगी।