जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने कर रहे सघन जनसंपर्क

जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने कर रहे सघन जनसंपर्क
उमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान मे आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम मे भाग लेंगे। इस कार्यक्रम मे जिले की सभी 230 पंचायतों से प्रतिभागी शामिल होना सुनिश्चित करने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा लगातार गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम मे पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा पाली ग्रामीण मंडल के कुरकुचा, कुनकुनी, सुंदरदादर, तिमनी, बुडऩा मे कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनजातीय गौरव दिवस समारोह मे उपस्थित होने का आग्रह किया। सांथ ही जनजाति क्षेत्रों मे सरकार की योजना से लोगों को जोड़ते की बात कही। श्री पाण्डेय ने कहा कि जो कार्यकर्ता भोपाल नहीं जा पा रहे हैं, वे अपने स्थानीय पंचायतों मे एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण से जुड़कर कार्यक्रम मे सम्मिलित हो सकेंगे। उन्होने जिले के जनजाति बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी-अपनी पंचायतों मे पहुंच कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ें। इस दौरान जिला महामंत्री अर्जुन सिंह, सैयाम, सरपंच इंद्रावती सिंह, जनपद सदस्य नरपत सिंह, ओंकार सिंह, रामकुमार प्रधान, धनपत सिंह, रघुनंदन यादव, हेमराज सिंह, अशोक सिंह, देवलाल सिंह, बृजेश उपाध्याय, बेला भाई आदि उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *