जंगल पहुंचाया गया चिल्हारी मे घुसा सांभर

जंगल पहुंचाया गया चिल्हारी मे घुसा सांभर
बांधवभूमि, मानपुर
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम चिल्हारी मे घुसे सांभर को ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक सांभर जंगल से भटक कर गाव मे आ घुसा। थोड़ी ही देर मे यह वयस्क सांभर स्थानीय किसान के घर पहुंच गया और निर्माणाधीन दीवार के खांचे से गर्दन निकाल कर यहां-वहां देखने लगा। इसी बीच पार्क प्रबंधन को घटना की जानकारी दी गई। जिन्होने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। विभागीय अमले और स्थानीय लोगों की मशक्कत के बाद अंतत: सांभर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *