जंगली हाथियों के हमले मे महिला की मौत
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा रेंज मे हुआ हादसा
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पनपथा कोर परिक्षेत्र के ग्राम हरदी मे जंगली हाथियों ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है। मृतका का नाम श्रीमती ललिता बाई पति बिहारी केवट 50 निवासी ग्राम हरदी बताया गया है। जानकारी के अनुसार विगत दिवस महिला अपने पति के सांथ जंगल मे झाडू बनाने के लिये खडड़़ा घास काटने गई थी। लौटते समय रास्ते मे उन्हे 5 हाथियों का झुण्ड आता दिखाई दिया। जिस पर दोनो पति-पत्नि विपरीत दिशाओं की ओर भागने लगे। थोड़ी ही देर मे बिहारी तो घर पहुंच गया परंतु पत्नि नहीं आई। बिहारी ने घटना की जानकारी गांव के लोगों और वन विभाग के अधिकारियों को दी। काफी देर तक इंतजार के बाद वे सभी महिला की तलाश मे वापस जंगल पहुंचे तो उसका शव वहां पड़ा मिला परंतु हाथियों की मौजूदगी के कारण वे उसे नहीं ला सके। सुबह जाकर शव बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पीएम आदि कार्यवाही पूर्ण करा कर शव परिजनो को सौंपा दिया गया है। क्षेत्र संचालक विंसेन्ट रहीम ने बताया कि मृतका के परिजनो को त्वरित सहायता के रूप मे 5 हजार रूपये प्रदान किये गये हैं। इस मामले मे श्रीमती ललिता बाई के आश्रितों को जन हानि का मुआवजा 4 लाख रूपये शीघ्र की उपलब्ध कराया जायेगा।