बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के धमोखर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल मे मंगलवार को एक ग्रामीण भालू के हमले का शिकार हुआ है। इस व्यक्ति का नाम मंगल पिता छकौड़ी बैगा 50 निवासी खरहाडांड बताया गया है। जो सुबह करीब 9 बजे पशुओं को चराने गया था। जानकारी के मुताबिक इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे भालू ने मंगल पर हमला कर दिया। हादसे मे मंगल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर धमोखर के परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव, वनरक्षक एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। रेंजर श्री श्रीवास्तव द्वारा पीडि़त परिवार को तत्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की गई है।
जंगली भालू ने किया चरवाहे पर हमला
Advertisements
Advertisements