नगर पालिका परिषद मे पड़े 16611 वोट, शुरू हुआ कयासों का दौर
बांधवभूमि, उमरिया
नगरीय निकाय के प्रथम चरण मे जिले के तीन नगरीय निकायों मे मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं नगर पंचायत मानपुर मे आगामी 13 जुलाई को मतदान होना है। इसके सांथ ही कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा चर्चाओं मे नगर पालिका परिषद उमरिया है, जहां का अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के कारण कई वार्डो मे दिग्गजों ने ताल ठोक दी। इसी वजह से मामला और भी सरगर्म हो गया है। मतदान के बाद वोटरों की चुप्पी और छोटे वार्डो ने सभी राजनैतिक पंडितों को चक्कर मे डाल दिया है। आंकड़ों को देखें तो परिषद के कुछ वार्डो मे मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है, जिससे कोई भविष्यवाणी करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। चुनाव मे मतदाताओं ने क्या गुल खिला दिया है, किस दल को कितने पार्षद मिलेंगे और किसकी परिषद इस बार नगर पालिका मे बैठेगी, यह तो आने वाली 17 तारीख को तय होगा, परंतु जो समीकरण सामने आये हैं, उससे कई उम्मीदवारों की धड़कने तेज हैं। लोग जगह-जगह जा कर समीक्षा कर तो रहे हैं, परंतु नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
वार्ड नंबर 12 मे सबसे कम मतदान
नगर के वार्ड नंबर 12 मे सबसे कम मतदान हुआ है। इस वार्ड मे कुल 989 मतदाता हैं, जहां महज 396 वोट पड़े, जो कि 39.67 प्रतिशत है। सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 10 मे हुआ, जहां मतदाताओं की संख्या 681 थी, इनमे से 574 अर्थात 84.41 प्रतिशत लोगों ने केन्द्रों मे पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तो डेढ़ सौ मे हो जायेगी जीत
वोटिंग के बाद कुछ वार्डो मे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। वार्ड नंबर 23 मे मात्र 327 मत पड़े हैं। वहीं वार्ड नंबर 22 मे 389, 13 मे 436, 21 मे 499, 15 मे 505 तथा 16 मे 595 वोटिंग हुई है। इनमे से 23, 22, 15 और 16 सहित कुछ ऐसे वार्ड हैं, जहां काफी मात्रा मे निर्दलीय प्रत्याशियों ने दम लगाया है। जानकारों का मानना है कि कुछ वार्डो मे तो डेढ़ सौ तो कुछ मे ढाई सौ वोट पाने वाले उम्मीदवार भी बाजी मार सकते हैं।
ये हैं आंकड़े
वार्ड नंबर कुल वोट पडे मत
01 625 522
02. 1083 721
03 1159 967
04 1025 725
05 821 531
06 1259 953
07 809 586
08 987 770
09 1359 1073
10 681 574
11 1380 1051
12 989 396
13 568 436
14 1120 926
15. 661 505
16 814 595
17 1306 747
18 984 698
19 1502 1012
20 1216 935
21 722 499
22 566 389
23 490 327
24 955 673
कुल मत 23081 16611
छोटे वार्डो ने बढ़ाई उम्मीदवारों की बेचैनी
Advertisements
Advertisements