मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र मे छेडख़ानी के आरोप मे गिरफ्तार आरोपी की जमानत न्यायालय द्वारा निरस्त कर दी गई है। बताया गया है कि फ रियादिया ने 31 अगस्त को रिपोर्ट लिखवाई गई थी कि आरोपी कृष्णपाल ने उसके साथ छेडख़ानी व अश्लील हरकतें की है। हल्ला मचाने पर वह भाग गया। जिस पर धारा 354, 354 (क) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गत दिवस आरोपी का जमानत आवेदन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील मानपुर द्वारा निरस्त कर उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अभियोजन की ओर से तहसील मानपुर एडीपीओ नारायण सिंह धुर्वे द्वारा पैरवी की गई।