छपडौर धाम मे मनाया गया श्री महाराज जी का जन्मोत्सव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत हनुमंत कुंज आश्रम शिवपुरी छपडौर मे विराजे श्री श्री 1008 श्री संत शरण जू महाराज का 95वां जन्मोत्सव गत दिवस गोपाष्टमी पर लाखों भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति मे मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को सुबह 9 बजे श्री महाराज जी की शोभायात्रा एक विशेष रथ द्वारा राम जानकी मंदिर पहुंची। पूजन एवं दर्शन पश्चात श्री गुरुदेव भगवान जन्मोत्सव मंच पर पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ सैकड़ों वेदाचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच संतश्री के पूजन-अर्चन के सांथ हुआ। तत्पश्चात उनके शतायु होने की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर आश्रम कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे असंख्य भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष महाराज जी के जन्मोत्सव पर आयोजित वृहद समारोह मे छपडौर सहित पूरे क्षेत्र के बुजुर्ग, महिलायें, बच्चे और आम लोग देर रात्रि तक अपना सहयोग प्रदान करते हैं। वहीं भंडारा दोपहर 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक अनवरत जारी रहता है।
जयघोष से गुजायमान हुआ प्रांगण
श्री गुरुदेव जी के जन्मोत्सव पर उनका तुलादान किया गया। एक तरफ मिठाई रखने के बाद जैसे ही महाराज श्री का पलड़ा उठा, भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। शंख और नगाड़े बज उठे। भक्तों पर पुष्पवर्षा होने लगी। कार्यक्रम के अंत मे श्री गुरुदेव भगवान जी के कृपापात्र एवं श्री हनुमंतकुंज आश्रम शिवपुरी छपडौर के महंत जगतगुरु स्वामी सियारामशरण जी द्वारा कार्यक्रम की महत्ता का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। सांथ ही अगले वर्ष भी पुन: जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। श्री जगतगुरु जी ने शांतिमय विशाल उपस्थिति के लिये भक्तों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की गई।